Posts

विधायक निवास पर समारोह पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

Image
 बिसौली विधायक आशुतोष मौर्या के आवास पर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समाज को पूर्वक बनाया गया । इस अवसर पर क्षेत्र से आए सैकड़ो लोगों ने सहभागिता की । 

केमिस्ट एशोसियेशन ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

Image
 बिसौली (बदायूं) नगर में सावन माह में कांवरियों की सेवा के लिए  केमिस्ट एसोसिएशन बिसौली द्वारा निःशुल्क काँवर सेवा प्राथमिक उपचार व दवा वितरण कैंप में विशेष सहयोग देने के लिए व पूरे सावन माह नगर में विशेष रूप से स्वच्छता अभियान के रूप में चेयरमैन सहित पूरे बोर्ड द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। नगर पालिका के द्वारा दी गईं  विशेष सेवाओं के लिये केमिस्ट एशोसियेशन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सदर विधायक की अध्यक्षता में हुआ जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति का गठन

Image
बदायूँ :  मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्त तथा विशेष सचिव ग्राम्य विकास के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी अवनीश राय के अनुमोदन उपरान्त जनपद में जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति का गठन सदर विधायक महेश चन्द गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति में सदर विधायक अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी सदस्य सचिव, सदस्य के रूप में समस्त मा0 सदस्य विधान परिषद व विधान सभा, संयुक्त विकास आयुक्त बरेली मण्डल बरेली, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), समस्त प्रमुख क्षेत्र पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि में कार्य करने वाली कार्यदायी संस्थाओं के जनपद स्तरीय अभियन्ता, ग्राम्य विकास विभाग के समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, समस्त सदस्य जिला पंचायत, अग्रणी जिला प्रबन्धक एवं जिले के प्रमुख बैंक अधिकारी के अलावा निर्वाचित ग्राम प्रधान घटपुरी, ब्लॉक सालारपुर की अनुपमा सिंह, ग्राम प्रधान बसई, ब्लॉक बिसौली की तारावती, ग्राम प्रधान कठौली, ब्लॉक उझानी के पंकज सक्सेना, ग्राम प्रधान रिजोला ब्लॉक उसावा...

खाद्य निरीक्षक ने किया दौरा , बूंदी का लिया सैंपल।

Image
  बिसौली  आने वाले  स्वतंत्रता दिवस के पार्क के मौके पर अधिकांश विद्यालयों में दफ्तरों में झंडारोहण के बाद अधिकांश बूंदी बांटी जाती है किसी को ध्यान में रखते हुए खाद्य निरीक्षक माता प्रसाद बिन्द ने मुंडिया में एक हलवाई के यहां से बूंदी का  सैंपल लिया अन्य दुकानों पर भी पहुंच कर निरीक्षण किया  तथा गुणवत्ता बनाए रखने की चेतावनी दी । ज्ञात रहे जब से खाद निरीक्षक माता प्रसाद बिन्द ने बिसौली का चार्ज संभाला है तब से उन्होंने लगातार बाजार में निरीक्षण का दौर जारी रखा हुआ है ।  

बर्ड फ्लू की रोकथाम हेतु जारी की एडवाइजरी

बदायूँ :  मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 समदर्शी सरोज ने बताया कि जनपद रामपुर के कुक्कुट पक्षियों में एच-5 एन-1 एवियन इन्फ्लूऐन्जा वायरस के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद बदायूँ में एवियन एन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) की रोक थाम हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद की समस्त रेपिड रेस्पोन्स टीमों को एक्टिव करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में पशुचिकित्सालय सदर को कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। जिसके प्रभारी डा0 अनेक सिंह, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, सदर बदायूँ मो0 नम्बर 7055543491 है। डा0 धर्मेन्द्र कुमार, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, (चिकित्सा स्वास्थ्य) मो0 नम्बर 9473914277  को जनपद का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 785 सैम्पल टेस्टिंग हेतु आई0वी0आर0आई बरेली भेजे जा चुके हैं परन्तु कोई भी सेम्पल पोजिटिव नहीं आया है। जनपद में बर्ड फ्लू नहीं है। यदि जनपद में यदि कही कई पक्षीयों व मुर्गी की मृत्यु एक साथ होती है तो तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दें। जनसामान्य में फैली भ्रान्तियों तथा अफवाहों का निराकरण करने हेतु इस रोग के परिपेक्ष्य में पक्षी व मु...

डीएम ने चेहल्लुम पर कानून व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिए निर्देश

Image
बदायूँ : स्थानीय अभिसूचना इकाई बदायूँ के पत्र के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने नगर मजिस्ट्रेट व समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि इस वर्ष मुस्लिम सम्प्रदाय द्वारा चन्द्रदर्शन के अनुसार चाँद की 20वीं तारीख 14 अगस्त 2025 को चेहल्लुम का पर्व मनाया जायेगा। इस अवसर पर मुस्लिम सम्प्रदाय (शिया व सुन्नी) के लोगों द्वारा मजलिस व मातम आदि के कार्यक्रम किये जाते है। चेहल्लुम हजरत हुसैन की शहादत का चालीसवां होता है। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर मजिस्ट्रेट बदायूँ एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट जनपद बदायूँ अपने अपने क्षेत्रों में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उत्तरदायी होंगे। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट जनपद बदायूँ अपनी अपनी तहसील क्षेत्र में पडने वाले थाना क्षेत्रान्तर्गत जिनमें चेहल्लुम आयोजन होता है वहां पर अपने स्तर से अधिकारी व कर्मचारियों की डियुटी लगाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट उक्त त्यौहार के सम्बन्ध में पहले भ्रमाण भी कर लें तथा यह भी सुनिश्चित कर लें कि कोई भी नई परम्परा न पड़ने पाये। उन्होंने निर्देश दिए कि चेहल्लुम के त्यौहार पर सफाई व्यवस्था एवं ...

रोड पर आई बाज़ार। बढ़ गया अनहोनी का खतरा। बाज़ार बनी तालाब।

Image
  बिसौली       नगर में साप्ताहिक बाजार प्रमुख रूप से शनिवार और बुधवार की लगाई जाती है पहले शनिवार बाजार थाने के सामने हाईवे के किनारे लकी जी जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था इसी को देखते हुए उसे बाजार का स्थान परिवर्तन करके नगर पालिका द्वारा बिसौली कछला रोड पर लगाए जाने लगा । लेकिन अभी हुई भारी बरसात के कारण बाजार की जगह एक गड्ढा रूपी होने के कारण पानी भर जाने से तालाब का रूप ले चुकी है और साप्ताहिक बाजार अपनी पुरानी समस्या के साथ बिसौली कछला रोड हाईवे पर आ गई है ग्राफिक की समस्या बनी हुई है किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित होने का खतरा बना हुआ है।