रोड पर आई बाज़ार। बढ़ गया अनहोनी का खतरा। बाज़ार बनी तालाब।
बिसौली
नगर में साप्ताहिक बाजार प्रमुख रूप से शनिवार और बुधवार की लगाई जाती है पहले शनिवार बाजार थाने के सामने हाईवे के किनारे लकी जी जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था इसी को देखते हुए उसे बाजार का स्थान परिवर्तन करके नगर पालिका द्वारा बिसौली कछला रोड पर लगाए जाने लगा । लेकिन अभी हुई भारी बरसात के कारण बाजार की जगह एक गड्ढा रूपी होने के कारण पानी भर जाने से तालाब का रूप ले चुकी है और साप्ताहिक बाजार अपनी पुरानी समस्या के साथ बिसौली कछला रोड हाईवे पर आ गई है ग्राफिक की समस्या बनी हुई है किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित होने का खतरा बना हुआ है।
Comments
Post a Comment