बर्ड फ्लू की रोकथाम हेतु जारी की एडवाइजरी
बदायूँ : मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 समदर्शी सरोज ने बताया कि जनपद रामपुर के कुक्कुट पक्षियों में एच-5 एन-1 एवियन इन्फ्लूऐन्जा वायरस के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद बदायूँ में एवियन एन्फ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) की रोक थाम हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद की समस्त रेपिड रेस्पोन्स टीमों को एक्टिव करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद में पशुचिकित्सालय सदर को कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। जिसके प्रभारी डा0 अनेक सिंह, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, सदर बदायूँ मो0 नम्बर 7055543491 है। डा0 धर्मेन्द्र कुमार, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, (चिकित्सा स्वास्थ्य) मो0 नम्बर 9473914277 को जनपद का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 785 सैम्पल टेस्टिंग हेतु आई0वी0आर0आई बरेली भेजे जा चुके हैं परन्तु कोई भी सेम्पल पोजिटिव नहीं आया है। जनपद में बर्ड फ्लू नहीं है। यदि जनपद में यदि कही कई पक्षीयों व मुर्गी की मृत्यु एक साथ होती है तो तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दें।
जनसामान्य में फैली भ्रान्तियों तथा अफवाहों का निराकरण करने हेतु इस रोग के परिपेक्ष्य में पक्षी व मुर्गी पालक आदि क्या करें, क्या न करें की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मृत पक्षी की सूचना तत्काल जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करें। अच्छी तरह से पकाये गये कुक्कुट या अण्डा आदि से बर्ड फ्लू नहीं फैलता है, इसलिये कुक्कुट या कुक्कुट उत्पादों को अच्छी तरह पका कर ही खायें। कुक्कुट पक्षियों के पालने के स्थान/फार्म के आस-पास जैव सुरक्षा, साफ-सफाई, डिसइन्फेक्सन करें। पक्षियों को हैन्डिल करने के पश्चात् एन्टीसैफ्टिक लोशन से हाथ को अच्छी तरह धोयें। बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षी के सम्पर्क के आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा खायें। बीमार पक्षियों को हमेशा स्वस्थ्य पक्षियों से अलग रखें।
उन्होंने क्या न करें पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मृत पक्षी को ना छुएं, अफवाहों पर ध्यान न दें, जिन क्षेत्रों में बर्ड फ्लू की सूचना प्राप्त हो उसके आस-पास भ्रमण न करें, कुक्कुट या अन्य पक्षियों को खुले वाहनों में परिवहन न करें, कुक्कुट फार्म पास-पास न खोलें, कम से कम 500 मीटर का फासला रखें, बाहरी व्यक्तियों को फार्म पर न आने दें, संक्रमित पक्षियों के सीधे सम्पर्क में आने से बचें तथा उनको हाथों से दाना आदि न खिलाएं।
Comments
Post a Comment