खाद्य निरीक्षक ने किया दौरा , बूंदी का लिया सैंपल।
बिसौली
आने वाले स्वतंत्रता दिवस के पार्क के मौके पर अधिकांश विद्यालयों में दफ्तरों में झंडारोहण के बाद अधिकांश बूंदी बांटी जाती है किसी को ध्यान में रखते हुए खाद्य निरीक्षक माता प्रसाद बिन्द ने मुंडिया में एक हलवाई के यहां से बूंदी का सैंपल लिया अन्य दुकानों पर भी पहुंच कर निरीक्षण किया तथा गुणवत्ता बनाए रखने की चेतावनी दी । ज्ञात रहे जब से खाद निरीक्षक माता प्रसाद बिन्द ने बिसौली का चार्ज संभाला है तब से उन्होंने लगातार बाजार में निरीक्षण का दौर जारी रखा हुआ है ।
Comments
Post a Comment