योगी सरकार में स्वछता की जमकर उडाई जा रही धज्जियां ,डीएम साहब एक नज़र ब्लाक मिर्जापुर के ग्राम कौंही पर डालिए
तहसील कलान क्षेत्र के ग्राम पंचायत कौंही की में महीनो से सफाई कर्मी नहीं आते हैं।सफाई न करने से बजबजाती नालिया पडी़ चौक पड़ी है। सफाई कर्मचारी का अपने मूल तैनात कार्य कीओर ध्यान नहीं है।
वही जब संवाददाता कौंही गाँव में पहुंचे जहाँ ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता को साफ तौर पर बताया कि हमारे गाँव में कई महीनो से सफाई कर्मी नहीं आ रहे हैं और ग्रामीण अपने आप नालिया साफ करते नज़र आए।क्या इसी तरह सफाई कर्मी करते रहेंगे मनमानी? कब तक नहीं करेंगे गाँव में सफाई ?
वही जब संवाददाता कौंही गाँव में पहुंचे जहाँ ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता को साफ तौर पर बताया कि हमारे गाँव में कई महीनो से सफाई कर्मी नहीं आ रहे हैं और ग्रामीण अपने आप नालिया साफ करते नज़र आए।क्या इसी तरह सफाई कर्मी करते रहेंगे मनमानी? कब तक नहीं करेंगे गाँव में सफाई ?
लेकिन देखना यह है कि खबर चलने के बाद गाँव में सफाई होती है या नहीं ?
Comments
Post a Comment