*उर्स ए रज़वी:ठिरिया से बिना डीजे-साउंड के दरगाह आया फूलों की डालियों का जुलूस।*


दरगाह आला हज़रत बरेली 
 बरेली,उर्स-ए-रज़वी के मौके पर दरगाह आला हज़रत में रौनक बढ़ने लगी है। अन्य प्रदेशों समेत उत्तर प्रदेश के जिलों से भी जायरीन हाजिरी के लिए पहुंच रहे है। सभी अकीदतमंद दरगाह पर फातिहा और फूल पेश करने के बाद दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन बदरूशरिया मुफ्ती अहसन मियां से मुलाकात कर अपने लिए दुआएं करा रहे है। इसी कड़ी में आज ठिरिया निजावत खान से फूलों की 107 डालियों का जुलूस नूरी लंगर कमेटी की जानिब से आया। दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की अपील पर अमल करते हुए आज ठिरिया से नूरी लंगर कमेटी के सदर गौहर खान के नेतृत्व में मुफ्ती-ए-आज़म के 107 मुरीद 107 फूलों की डाली लेकर जुलूस की शक्ल में बिना किसी शोर-शराबे व डीजे साउंड के दरगाह पहुंचे। अमन का पैगाम देते हुए लोगों को फूल देकर उर्स-ए-रज़वी की मुबारकबाद दी। दरगाह पहुंचने पर सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की दस्तारबंदी की इसके बाद सभी ने मज़ार शरीफ पर फूल पेश किए। सभी के लिए खुसूसी दुआ करते हुए मुफ्ती सय्यद कफील हाशमी हाशमी ने आला हज़रत की तालीमात पर अमल करने को कहा। जुलूस का स्वागत दरगाह पर टीटीएस के जिलाअध्यक्ष मंजूर खान,नासिर कुरैशी,मुजाहिद बेग,इशरनूरी,सय्यद माजिद अली,इरशाद रज़ा,काशिफ सुब्हानी,नईम रज़ा,आलेनबी,मोहम्मद फैज़,समी रज़ा,अजमल रज़ा आदि ने किया। जुलूस में मुफ्ती जमील,मौलाना रौनक अली,मौलाना काले खान,मोहम्मद अली,मंसूर खान,तुफैल खान,गुड्डू आदि लोग शामिल रहे। 
 नासिर कुरैशी 9897556434

Comments

Popular posts from this blog

केमिस्ट एशोसियेशन ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

राशन लेने गये युवक को कोटेदार ने कमरे में कैद करके की पिटाई।

अज्ञात कारणों के चलते बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में हुईं मौत,, परिजनों में मचा कोहराम