खौके में चोरी, 15000 का माल साफ।
उघैती(बदायूँ)बेखौफ चोरों ने कस्बा खितौरा में खोखे को बनाया निशाना नगदी सहित 15000 का माल ले गए। पीड़ित ने मामले की सूचना डायल 112 को व थाना पुलिस को दी। मामले की सूचना पर पहुंची डायल 112 ने जांच पड़ताल की। पूरा मामला उघैती थाना क्षेत्र के कस्बा खितौरा का हैं।कस्बा निवासी इंद्रभान सिंह रोज की भांति शुक्रवार की रात लगभग 8:00 बजे अपना खोखा बंद कर घर गए थे। सुबह जब खोखा खोलने आए थे तो खोखे का पिछला हिस्सा टूटा हुआ पड़ा था और खोखे का सामान बाहर पड़ा हुआ था। खोखा स्वामी ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।
Comments
Post a Comment