छात्रवृत्ति वितरण हेतु समय सारणी जारी
उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत प्राप्त समय सारिणी की प्रक्रियात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत विद्यालय द्वारा मास्टर डाटा तैयार करना, पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) विद्यालयों को मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी बदायूँ से पासवर्ड प्राप्त करने की तिथि 01 जुलाई, 2025 से 05 अक्टूबर, 2025 तक निर्धारित की गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता, स्वीकृत सीटों की संख्या एवं प्रोफाइल को ऑनलाईन डिजीटल हस्ताक्षर से सत्यापित करने की तिथि 02 जुलाई, 2025 से 15 अक्टूबर, 2025 तक निर्धारित की गयी है। कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति हेतु रजिस्ट्रेशन कराकर ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 02 जुलाई, 2025 से 30 अक्टूबर, 2025 तक निर्धारित की गयी है। छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी वांछित संलग्नकों सहित विद्यालय में जमा करने की तिथि 03 जुलाई, 2025 से 04 नवम्बर, 2025 तक निर्धारित की गयी है। विद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्रों को वांछित अभिलेखों से मिलान करके ऑनलाईन सत्यापित व अग्रसारित करने की तिथि 03 जुलाई, 2025 से 06 नवम्बर, 2025 तक निर्धारित की गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 02 अक्टूबर 2025 को छात्रवृत्ति वितरण हेतु की जाने वाली कार्यवाही में माह अगस्त 2025 तक छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाईन किए गए आवेदन पत्रों को विद्यालयों द्वारा डिजीटल सिग्नेचर से ऑनलाईन सत्यापित व अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त, 2025 तक है तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणिकता को ऑनलाईन सत्यापित करने की तिथि 01 सितम्बर 2025 से 09 सितम्बर 2025 तक निर्धारित की गयी है।
Comments
Post a Comment