वजीरगंज के गांव में पत्रकार के ट्यूबेल से मोटर व स्टार्टर चोरी। पुलिस ने दिया आश्वासन।
वजीरगंज।
थाना क्षेत्र के गांव नदवारी के किसान प्रदीप कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि रविवार रात को कुछ अज्ञात चोर उसके ट्यूबवेल से मोटर व स्टाटर केबिल चुरा ले गये। मोटर व स्टार्ट की कीमत लगभग 80 हजार रुपये से अधिक बताई गई है।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के नदवारी गांव निवासी प्रदीप पाल पुत्र श्री लाला बाबू ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि रविवार की रात को चोरों ने टयूवैल से मोटर स्टाटर केबिल चोरी कर लिया है। मोटर की कीमत 80 हजार से अधिक की बताई है। पीडित किसान ने अज्ञात चोर के विरूद्व कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात रहे प्रदीप पाल एक पत्रकार हैं जो विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में खबरें प्रकाशित करते हैं। थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बरामद कराने का आश्वासन दिया है।अब देखना ये है कि थाना पुलिस बरामदगी कराने में कामयाब होती है या नहीं।
Comments
Post a Comment