राशन लेने गये युवक को कोटेदार ने कमरे में कैद करके की पिटाई।


 दातागंज 

आपको बताते चलें की तहसील दातागंज थाना हजरतपुर क्षेत्र के ग्राम बक्सेना में सरकारी कोटे की दुकान पर राशन लेने गया युवक धनुष पाल पुत्र राजेंद्र के साथ कोटेदार ने मारपीट की और कमरे में बंद कर दिया पीड़ित धनुष पाल का आरोप है कि वह कई दिन पहले कोटे पर राशन लेने गया था तो उसका अंगूठा लगवा कर कह दिया कि आज भीड़ है फिर आना जब आज दुवारा पीड़ित धनुष पाल कोटे पर गया तो उसे राशन देने से मना कर दिया इसी बात पर पीड़ित धनुष पाल ने कोटेदार की वीडियो बनानी चाही कि आखिर राशन क्यों नहीं दे रहे हो इसी बात से चिढ़ कर कोटेदार व उसके अन्य साथियों ने मारपीट कर दी और पीड़ित युवक को कमरे में बंद कर दिया कोटेदार ने ही डायल 112 पर सूचना दी  पुलिस मौके पर पहुंची तब युवक धनुष पाल को कमरे से बाहर निकाला इस मामले में गांव के दो दर्जन से अधिक लोग थाने पर आए और कोटेदार के खिलाफ एक शिकायती प्रार्थना पत्र थाने पर दिया है इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि  कोटेदार सभी के साथ यही करता है और भगा देता है

दातागंज से हुकुम सिंह की रिपोर्ट

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

केमिस्ट एशोसियेशन ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

अज्ञात कारणों के चलते बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में हुईं मौत,, परिजनों में मचा कोहराम