ग्राम वासियों व कांग्रेसियों का क्रमिक अनशन 53 वें दिन भी जारी।


उझानी 12 अगस्त 2025 आज उझानी नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 53 वें दिन  प्रातः 10:00 बजे सुखराम जाटव, मुन्ना लाल जाटव, राजाराम जाटव, शैलेंद्र सोलंकी क्रमिक अनशन  पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला महासचिव मोरपाल प्रजापति, जिला महासचिव इगलास हुसैन , शहर उपाध्यक्ष रफत अली अली उर्फ अन्ना भाई ,  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड एवं संघर्ष समिति के सदस्यों  ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन  समाप्त कराया।    

धरना स्थल पर  जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि इस शासन ने पता नहीं गांव के साथ क्यों सौतेला व्यवहार कर रखा है कि यहां पर जब आज बच्चों के स्कूल की जर्जर हालत देखी तो लगा कि शासन और प्रशासन इस गांव के साथ अन्याय पूर्ण व्यवहार कर सौतेलापन कर रहा है यहां पर जो प्राइमरी पाठशाला का भवन है उसके चारों तरफ पानी भरा हुआ है और जो मुख्य इमारत है उसे पर जर्जर भवन लिखा हुआ है जो कि गिरती हुई हालत में है ।बच्चे बाहर बैठकर पढ़ाई करते हैं उन्होंने कहा कि तहसील दिवस पर ग्रामवासी बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहां  जाएंगे और उनसे मांग करेंगे की प्राइमरी पाठशाला का जीर्णोद्धार भी बच्चों की शिक्षा के हित में होना आवश्यक है  ,उन्होंने कहा कि गंदे पानी के नाले के डायवर्जन की मांग के साथ यह मांग भी अब आंदोलन में  जुड़ गई है कि यहां के स्कूल का भी जीर्णोद्धार होना आवश्यक है।      

 धरना स्थल जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव मोर पाल प्रजापति, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक कश्यप, ने कहा कि इस गांव में शिक्षा हेतु प्राइमरी पाठशाला भवन का सुधार होना आवश्यक है।

धरना स्थल पर योगेंद्र सोलंकी, कमल प्रताप , अरुण सोलंकी, बलबीर सिंह पातीराम ,सुखराम, जोगिंदर सिंह राजा राम ,मोतीराम, राजपाल सिंह ,विनीत, ओमपाल , सुखवीर सुखराम साहब सिंह ,वीरपाल, मुन्नी देवी, गौरी शंकर, प्रमोद सिंह ,महिपाल सिंह  ,बदन सिंह आदि सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

केमिस्ट एशोसियेशन ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

राशन लेने गये युवक को कोटेदार ने कमरे में कैद करके की पिटाई।

अज्ञात कारणों के चलते बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में हुईं मौत,, परिजनों में मचा कोहराम