त्योहार पर दाल-दलिया एवं घी पाकर, महिलाओं में खुशी का माहौल




भसुन्दरा/उसावां/बदायूं। 
सरकार द्वारा महत्वकांक्षी योजनाओं के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों पर नौनिहालों एवं गर्भवती-धात्री माताओं के लिए निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है।
बताते चलें कि पूरा मामला उसावा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भसुंदरा का है। वही परियोजना की इंचार्ज सीडीपीओ चंदा देवी के सुपर निर्देशन में आंगनवाड़ी कार्यकत्री सितारा बेगम ने अपने सर्वे के तमाम लाभार्थियों को त्योहार से पहले दाल दलिया एवं रिफाइंड का वितरण किया।
बता दें, दाल दलिया एवं रिफाइंड पाकर नौनिहालों के परिजन बहुत ही गदगद दिखाई दे रहे थे, वहीं माहिलओं में दबी जुबान पर चर्चाएं हो रहीं थी कि अब तो त्यौहार का अलग से ही आनंद आयेगा। बता दें सरकार ने हर गरीब तक योजनाओं के लाभ को पहुंचाने में पूरी ताकत झोंक दी है जिससे कि किसी गरीब को किसी भी परेशानी का सामना करना न पड़े। इस मौके पर गांव की तमाम लाभार्थी मौजूद रहे।
समाचार। असद अहमद बदायूं, उ०प्र०।

Comments

Popular posts from this blog

केमिस्ट एशोसियेशन ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

राशन लेने गये युवक को कोटेदार ने कमरे में कैद करके की पिटाई।

अज्ञात कारणों के चलते बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में हुईं मौत,, परिजनों में मचा कोहराम