महिला अधिकारी एसडीएम ज्योति शर्मा व पूर्ति निरीक्षक शुभ्रा मिश्रा सम्मानित
महिलाओं के सक्रिय संगठन इनरव्हील क्लब की ओर से महिला अधिकारी एसडीएम ज्योति शर्मा व पूर्ति निरीक्षक शुभ्रा मिश्रा को सम्मानित किया गया। गुरूवार को क्लब की ओर से एसडीएम व सप्लाई इंस्पेक्टर को उनके कार्यालय में जाकर प्रशस्ति पत्र व बुके भेंट किया गया।
इस मौके पर एसडीएम ज्योति शर्मा ने कहा कि इनरव्हील क्लब समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान में क्लब और बेहतर ढंग से योजनाओं को कार्यान्वित कर सकता है। पूर्ति निरीक्षक शुभ्रा मिश्रा ने कहा कि महिलाओं को समाज व देश के हित में आगे आकर जिम्मेदारियां उठाना होंगी। क्लब की अध्यक्ष रितु अग्रवाल ने कहा कि क्लब की महिला पदाधिकारी आगे भी समाजसेवा के लिए कार्य करती रहेंगी। इस मौके पर प्रतिभा अग्रवाल, अर्चना वार्ष्णेय प्रमुखता से मौजूद रहीं।
Comments
Post a Comment