वृक्ष हैं तो जीवन है ,आओ वृक्ष लगाएं।
सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के ग्राम शरह में चल रहे विशेष शिविर के छठेदिन
स्वयं सेवकों ने प्रथम सत्र में साफ-सफाई का कार्य किया व वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाओं के सहयोग वृक्षारोपण किया गया।
शिविर के द्वितीय सत्र बोद्विक कार्यक्रम में सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया की प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष चौधरी रणवीर सिंह ने कहा कि वृक्ष हमें जीवन देते हैं। इसलिए इन्हें जीवन दायिनी कहा जाता है।वृक्ष हमारे जीवन में आक्सीजन की कमी को पूरा करते हैं और कई प्रकार से स्वयं सेवक और सेविकाओं को वृक्ष की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गयी।
राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यकम अधिकारी शहादत बख्श ने कहा कि वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। जितने भी वृक्ष लगाये गये है। आने वाले समय में हमको जीवन के लिए महत्वपूर्ण आवसीजन देंगे। जिससे हम सबका स्वास्थ्य सही रहेगा।
इस अवसर पर स्वयं सेवक नेहा वाष्णेय साक्षी शर्मा सुहाना सिंह मोहनी चौधरी आकाश बाबू आदि थे।
संचालन कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा ने किया।
Comments
Post a Comment