प्रधानी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विजौरी में तीन हमलावरों ने प्रधानी रंजिश के चलते एक युवक का सिर फोड़ दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ग्राम विजौरी में प्रधानी रंजिश के चलते दबंग अमर सिंह, शेरा और मुन्नालाल ने गांव के ही टिंकू और बन्टी पुत्रगण हरद्वारी पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े। जब तक गाँव वाले दोनों भाइयों को बचा पाते तब तक हमलावरों ने टिंकू का सिर फोड़ दिया। पीड़ित थाने पहुंचे और दी गई तहरीर पर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई। पीड़ितों की मां तारावती ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान अमित पाठक को वोट न देने के कारण अमर सिंह आदि रंजिश मानने लगे थे। जिसके चलते यह घटना हुई।
Comments
Post a Comment