पत्रकार भानूप्रताप सिहं चौहान के पिता के दशमा संस्कार मे पहुचे समाज सेवी पत्रकार बन्धु
अमृत विचार तहसील विल्सी के प्रभारी, आईरा के विल्सी तहसील अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह चौहान निवासी बनवेहटा के पापा श्री लाइक सिहं चौहान उम्र 50 बर्ष का लम्बी वीमारी के वाद 22 फरवरी शाम 6 बजे निधन हो गया । जिनका कछला घाट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा ,4 मार्च को पैतृक वनवेहटा मे दशमा संस्कार हुआ जिसमे भारी संख्या मे पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक संगठन के लोग पहुचे , परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की , तथा स्व लाइक सिंह चौहान को श्रदांजिली दी , श्रदांजिली देने के मौके पर आईरा जिलाध्यक्ष बेदपाल सिंह अखिलेश सोलंकी योगेश कठेरिया बलभ्रद सिंहं अतुल बाण्र्णेय महाराणा प्रताप विकाससमिति अध्यक्ष विपिन सिंह राठौर , भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान मुख्य प्रवर्तक हरिप्रताप सिंह राठौर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा हरीश शाक्य गिरीश पाल सिसौदिया अजय तोमर अखिलेश सिंह चौहान सोभित तोमर यश तोमर गोविन्द राणा प्ररिवेन्द्र प्रताप सिंह आदि मोजूद रहे ।
Comments
Post a Comment