नगर में जनरल स्टोर्स व किराना स्टोर्स पर दवाओं की अवैध रूप से की जा रही बिक्री से मेडिकल लाईसेंस धारकों की आय प्रभावित होती जाने से परेशान बिसौली केमिस्ट एसोशिएशन ने
आज नगर केप्रमुख जनरल स्टोर्स वा किराना अध्यक्ष को व मुख्य दुकानदारों को मेडिकेटेड क्रीम और दवाओं की बिक्री तत्काल प्रभाव से रोकने हेतु मांग पत्र सौंपा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानेश कुमार भिल्ला ने कहा आप लोग 15 दिन के अंदर अपनी दुकानों से मेडिकेटेड क्रीम व दवाओ की बिक्री तत्काल प्रभाव से रोकना सुनिश्चित करें। अन्यथा एसोसिएशन संबंधित अधिकारियों को लिखित में शिकायती पत्र सौंप कर कार्यवाही कराएगी
जिसकी की सारी जिम्मेदारी बिना लाइसेंस मेडिकेटेड क्रीम व अन्य उत्पाद बेचते हुए पाए जाने वाले व्यक्ति की होगी इसीलिए हमने 15 दिन का समय देते हुए सभी किराना अध्यक्षों व जनरल स्टोर्स के मुख्य दुकानदारों को पत्र देकर 15दिन पहले अवगत करा दिया है।
आज नगर केप्रमुख जनरल स्टोर्स वा किराना अध्यक्ष को व मुख्य दुकानदारों को मेडिकेटेड क्रीम और दवाओं की बिक्री तत्काल प्रभाव से रोकने हेतु मांग पत्र सौंपा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानेश कुमार भिल्ला ने कहा आप लोग 15 दिन के अंदर अपनी दुकानों से मेडिकेटेड क्रीम व दवाओ की बिक्री तत्काल प्रभाव से रोकना सुनिश्चित करें। अन्यथा एसोसिएशन संबंधित अधिकारियों को लिखित में शिकायती पत्र सौंप कर कार्यवाही कराएगी
जिसकी की सारी जिम्मेदारी बिना लाइसेंस मेडिकेटेड क्रीम व अन्य उत्पाद बेचते हुए पाए जाने वाले व्यक्ति की होगी इसीलिए हमने 15 दिन का समय देते हुए सभी किराना अध्यक्षों व जनरल स्टोर्स के मुख्य दुकानदारों को पत्र देकर 15दिन पहले अवगत करा दिया है।
इस अवसर पर समस्त औषधि विक्रेता अध्यक्ष के साथ उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment