अक़ीदत के साथ अदा हुई सय्यद भोले शाह बाबा के कुल शरीफ की रस्म।
बिसौली आई पी न्यूज़
मदन लाल इंटर कॉलेज के सामने वाले परिसर में स्थित सैयद भोले शाह बाबा के मजार पर 20 मार्च से लगातार उर्स की महफिल सज रही थी। जिसमें नगर ही नहीं आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के सभी धर्मों के लोग बड़ी ही अक़ीदत ,मुहब्बत ,श्रद्धा के साथ शिरकत कर रहे थे।
आज विधिवत रूप से गुलपोशी ,फातिहा केबाद, नगर व मुल्क में अमन शांति व भाईचारे की दुआ के बाद लंगरदारी हुई। इस मौके पर नगर की महशर कव्वाल पार्टी ने रंग पढ़ा। कुलशरीफ की रस्म अदायगी के खास मौके पर कमेटी अध्यक्ष यासीन बेग व मेला मैनेजर चुन्नू सैफी ने शासन प्रशासन का तथा सभी नगर वासियों का शुक्रिया अदा किया तथा इसी तरह सहयोग मिलने की अपील की
इस अवसर पर चेयरमैन अबरार अहमद ,मों नकी, अंसार खान, चुन्नू सैफी ,यासीन वेग,ज़ाकिर अली, राशिदअब्बासी, आबिदउस्मानी,आरिफ फारूकी,राशिद मंसूरी , मुकेशकुमार लक्खा, रूपकिशोर, पप्पू, सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाओं व नगर के प्रमुख लोगो ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर चेयरमैन अबरार अहमद ,मों नकी, अंसार खान, चुन्नू सैफी ,यासीन वेग,ज़ाकिर अली, राशिदअब्बासी, आबिदउस्मानी,आरिफ फारूकी,राशिद मंसूरी , मुकेशकुमार लक्खा, रूपकिशोर, पप्पू, सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाओं व नगर के प्रमुख लोगो ने हिस्सा लिया।
yasin idrisi
ReplyDeleteyasin idrisi
ReplyDeleteyasin idrisi
ReplyDelete