सय्यद भोले शाह बाबा के उर्स में उमड़ा जन सैलाब -रातभर चला कव्वालियों का दौर।


बिसौली-आई पी न्यूज़
 नगर के आसफपुर रोड पर मदन लाल इंटर कॉलेज के सामने 20 मार्च से चल रहे सय्यद भोले शाह बाबा की मजार पर गत्वर्षों की भांति उर्स मेले में आज नौवें दिन भी कव्वालियों का दौर चला।  जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल नौशाद साबरी व मोहतरमा माही नाज ने हजरत भोले शाह उर्फ दादा मियां  की शान में कलाम पेश कर महफिल ए समा का आगाज किया। हम आपको बता दें कि अपनी एक ग़ज़ल  वो जाने किस हाल में होगी के लिये मशहूर कव्वाल नौशाद साबरी ने उर्स में मौजूद दर्शकों व श्रोताओं की  फरमाइश पर अपनी जानी-मानी गजल  वो जाने किस हाल में होगी--- पेश कर कव्वाल नौशाद साबरी ने समां बांध दिया। प्रोग्राम सुनने वालोंकी इतनी बड़ी संख्या थी की कमेटी की व्यवस्था चरमरा सी गयी। महिलाओं की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। श्रोता देर रात तक भारी संख्या में जमे रहे। कव्वाल नौशाद साबरी तथा मोहतरमा माही नाज के बीच चला कव्वाली मुकाबला को भी दर्शकों ने खूब सराहा। इस मौके पर बिसौली नगर पालिका परिषद चेयरमैन अबरार अहमद व चुन्नू सैफी,दिलशाद फारूकी ज़ाकिरअली ,मुकेश लक्खा ,रूपकिशोर व उर्स कमेटी के सभी सदस्यों सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
  
(फरीद इदरीसी)

Comments

Popular posts from this blog

केमिस्ट एशोसियेशन ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

राशन लेने गये युवक को कोटेदार ने कमरे में कैद करके की पिटाई।

अज्ञात कारणों के चलते बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में हुईं मौत,, परिजनों में मचा कोहराम