बिसौली में अब क्यों नहीं हो रहा साप्ताहिक बंदी का पालन ?
बिसौली
नगर में बरसों से साप्ताहिक बंदी शुक्रवार को की जाती रही है।लेकिन अब साप्ताहिक बंदी पूरी तरह से बेअसर साबित हो रही है। लोगभूलसेगयेहैंकिनगरमें एकदिन साप्ताहिक छुट्टीकाभीहै। साप्ताहिक बंदी न होने से सबसे ज्यादा श्रमिक वर्ग प्रभावित हो रहा है।
पिछले लगभग दो वर्षों से कोरोना गाइडलाइन अनुसार शनिवार व रविवार को लॉकडाउन के चलते लोग पुराने शेड्यूल को भूल से गये हैं। चूंकि अब पूरी तरह से हालात सामान्य होने के चलते छूट दी जा चुकी है तो अब
ज़िम्मेदार अधिकारियों को इस ओर ध्यानदेना होगा जिससे लेबर के अधिकारों के हनन को रोका जा सके।
Comments
Post a Comment