क्रांति कुमार बने बौद्ध महा उपासक
संतो गुरुओ एवं महापुरुषों की प्रेरणा से सामाजिक परिवर्तन के उन्नायक बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ क्रांति कुमार को उनके जन्मदिन 12 मार्च 2022 के शुभ अवसर पर एम.एस.एस भारत के संस्थापक भदंत डॉ चंद्रकीर्ति के द्वारा बौद्ध महा उपासक बनाया गया है
डॉ क्रांति कुमार मूल रूप से बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव सिसईया निवासी बृजलाल गौतम व माता चंपा देवी के बड़े पुत्र हैं इनके पिता दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखुपुर बदायूं से सेवानिवृत्त है
Comments
Post a Comment