विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर ‘क्षय रोग मुक्त भारत‘ करने की शपथ ली
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरूवार को विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर ‘क्षय रोग मुक्त भारत‘ करने की शपथ ली गई।
केन्द्र प्रभारी डा0 रोहित कुमार के नेतृत्व में डा0 नागेंद्र ने सभी कर्मचारियों को शपथ ग्रहण कराई। अधिकारियों ने इस मौके पर टीबी रोग के लक्षण, टीबी से बचाव के तरीके, टीबी रोग की जांच, उपचार, टीबी रोग के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों, निश्चय पोषण योजना आदि पर विचार व्यक्त किए। डा0 रोहित कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर टीबी संबंधी सेवाओं के सौन्दर्यकरण हेतु आगामी 24 मार्च से 13 अप्रैल तक 21 दिन के विशेष अभियान के संबंध में टीबी के रोगियों की घर-घर जाकर खोज की जानी है। इस अवसर पर डा0 प्रेमपाल, डा0 गौरव, डा0 शोएब, डा0 अशरफ, आशीष सैनी, जमाल अख्तर, राजकुमार सिंह, बृजेश सिंह, आसिफ आदि मौजूद रहे।
एस पी सागर
Comments
Post a Comment