कस्बा निवासी यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जावेद इदरीसी के भतीजे मोहम्मद तकदीस इदरीसी का कुरान हिफज मुकम्मल होने पर जनाब मुफ्ती गुफ़ान साहब ने दस्तारबंदी की।
इस मुबारक मौक़े पर यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष तस्लीम अहमद इदरीसी ने हाफिज तकदीस इदरीसी को गुलपोशी व शाल ओढ़ाकर हौसला अफजाई किया और मुबारकबाद व दुआओं सेनवाज़ा।
बिसौली (बदायूं) नगर में सावन माह में कांवरियों की सेवा के लिए केमिस्ट एसोसिएशन बिसौली द्वारा निःशुल्क काँवर सेवा प्राथमिक उपचार व दवा वितरण कैंप में विशेष सहयोग देने के लिए व पूरे सावन माह नगर में विशेष रूप से स्वच्छता अभियान के रूप में चेयरमैन सहित पूरे बोर्ड द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। नगर पालिका के द्वारा दी गईं विशेष सेवाओं के लिये केमिस्ट एशोसियेशन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
दातागंज आपको बताते चलें की तहसील दातागंज थाना हजरतपुर क्षेत्र के ग्राम बक्सेना में सरकारी कोटे की दुकान पर राशन लेने गया युवक धनुष पाल पुत्र राजेंद्र के साथ कोटेदार ने मारपीट की और कमरे में बंद कर दिया पीड़ित धनुष पाल का आरोप है कि वह कई दिन पहले कोटे पर राशन लेने गया था तो उसका अंगूठा लगवा कर कह दिया कि आज भीड़ है फिर आना जब आज दुवारा पीड़ित धनुष पाल कोटे पर गया तो उसे राशन देने से मना कर दिया इसी बात पर पीड़ित धनुष पाल ने कोटेदार की वीडियो बनानी चाही कि आखिर राशन क्यों नहीं दे रहे हो इसी बात से चिढ़ कर कोटेदार व उसके अन्य साथियों ने मारपीट कर दी और पीड़ित युवक को कमरे में बंद कर दिया कोटेदार ने ही डायल 112 पर सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची तब युवक धनुष पाल को कमरे से बाहर निकाला इस मामले में गांव के दो दर्जन से अधिक लोग थाने पर आए और कोटेदार के खिलाफ एक शिकायती प्रार्थना पत्र थाने पर दिया है इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार सभी के साथ यही करता है और भगा देता है दातागंज से हुकुम सिंह की रिपोर्ट
बिसौली - रविवार रात बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव गहोरा के पास अज्ञात कारणों के चलते बाइक सवार सड़क हादसे में हुआ गंभीर रूप से घायल उपचार के दौरान हायर सेंटर जाते समय रास्ते में हुईं मौत हम आपको बता दें कि जनपद बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव परवेज़ नगर निवासी शिवा पुत्र सुनील रविवार शाम बाइक पर सवार होकर दबथरा गांव के पास किसी काम से गए हुए थे वहीं वापस लौटते समय आसफपुर रोड पर गहोरा गांव के पास रविवार को अज्ञात कारणों के चलते बाईक सवार शिवा सड़क हादसे का शिकार हो गया जिसमें बाइक सवार शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा घायल को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली में भर्ती कराया गया जहां उपस्थित डॉक्टरों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया है वहीं घायल शिवा को हायर ले जाते समय शिवा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Comments
Post a Comment