सप्लिमेंट्री EVM और VVPAT मशीनों का विधानसभा वार रैण्डमाईज़ेशन


लखनऊ।
आज कलेक्ट्रेट NIC केंद्र में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश के द्वारा आगामी 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु सप्लिमेंट्री EVM और VVPAT मशीनों का विधानसभा वार रैण्डमाईज़ेशन मा0 प्रेक्षकगणों व समस्त प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं/राजनैतिक दलों की उपस्थिति में किया गया। सप्लिमेंट्री EVM और VVPAT मशीनों का रैण्डमाईज़ेशन का विवरण निमन्वत है:-
1) मलिहाबाद विधानसभा में 11 बैलट यूनिट, 11 कंट्रोल यूनिट और 18 VVPAT का रैण्डमाईज़ेशन किया गया।
2) बक्शी का तालाब में 23 बैलट यूनिट, 28 कंट्रोल यूनिट और 28 VVPAT यूनिट का रैण्डमाईज़ेशन किया गया।
3) सरोजनीनगर में 12 बैलेट यूनिट, 17 कंट्रोल यूनिट और 22 VVPAT का रैण्डमाईज़ेशन किया गया।
4) लखनऊ पश्चिम में 7 बैलेट यूनिट, 17 कंट्रोल यूनिट और 19 VVPAT यूनिट का रैण्डमाईज़ेशन किया गया।
5) लखनऊ पूर्व में 14 बैलेट यूनिट, 15 कंट्रोल यूनिट और 18 VVPAT का रैण्डमाईज़ेशन किया गया।
6) लखनऊ उत्तर में 44 बैलेट यूनिट, 51 कंट्रोल यूनिट और 59 VVPAT का रैण्डमाईज़ेशन किया गया।
7) लखनऊ मध्य में 5 बैलेट यूनिट, 14 कंट्रोल यूनिट और 12 VVPAT का रैण्डमाईज़ेशन किया गया।
8) लखनऊ कैंट में 4 बैलेट यूनिट, 8 कट्रोल यूनिट और 15 VVPAT का रैण्डमाईज़ेशन किया गया।
9) मोहनलालगंज में 9 बैलेट यूनिट, 11 कंट्रोल यूनिट और 13 VVPAT का रैण्डमाईज़ेशन किया गया।
रैण्डमाईज़ेशन प्रक्रिया में ज़िला निर्वाचन अधिकारी के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमरपाल सिंह, समस्त रिटर्निंग ऑफिसर्स, NIC सूचना विज्ञान अधिकारी व प्रत्याशी व उनके एजेंट उपस्थित रहे।

लखनऊ उत्तर प्रदेश

Comments

Popular posts from this blog

केमिस्ट एशोसियेशन ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

राशन लेने गये युवक को कोटेदार ने कमरे में कैद करके की पिटाई।

अज्ञात कारणों के चलते बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में हुईं मौत,, परिजनों में मचा कोहराम