बिसौली में जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी रेखा चंद्रा के समर्थन में बाबू सिंह कुशवाहा ने की जनसभा





बिसौली- आई पी न्यूज़
नगर के प्राचीन रामलीला मैदान में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने जनसभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी से प्रत्याशी रेखा चंद्रा के समर्थन में कहा कि एआईएमआईएम के अध्यक्ष असउद्दीन ओवैसी अब अकेले नहीं है बल्कि दलित, पिछड़े व वंचित वर्ग उनके साथ खड़ा है।
श्री कुशवाहा ने उक्त विचार भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चन्द्रा के समर्थन में प्राचीन रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में व्यक्त किए। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए दलित, पिछड़े और वंचितों के अधिकारों की बात की। 
उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी हो उसकी उतनी ही साझेदारी भी होना चाहिए। श्री कुशवाहा ने जिले के चर्चित कटरा कांड की चर्चा करते हुए कहा कि आज तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला है। 
पूर्व मंत्री ने मौजूद भीड़ का आह्वान करते हुए आगामी 14 फरवरी को मोर्चा की प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
वहीं वंचित समाज पार्टी के अध्यक्ष रामकरन कश्यप ने कहा कि वंचितों को  अधिकार दिलाना हमारा पहला लक्ष्य है।
 प्रत्याशी रेखा चन्द्रा ने पार्टी के घोषणा पत्र को पढ़ते हुए सभी का आभार प्रकट किया।
 जनसभा में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेन्द्र शाक्य, जिला अध्यक्ष अवधेश शाक्य, प्रत्याशी पति महेश चंद्रा, साकिर हुसैन, रावेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश, मुकेश शाक्य, अजय, मनोज, भगवान सिंह, वीरेन्द्र, प्रेमपाल, विजय वाल्मीकि आदि मौजूद रहे |

Comments

Popular posts from this blog

केमिस्ट एशोसियेशन ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

राशन लेने गये युवक को कोटेदार ने कमरे में कैद करके की पिटाई।

अज्ञात कारणों के चलते बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में हुईं मौत,, परिजनों में मचा कोहराम