बिसौली में जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी रेखा चंद्रा के समर्थन में बाबू सिंह कुशवाहा ने की जनसभा
नगर के प्राचीन रामलीला मैदान में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने जनसभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी से प्रत्याशी रेखा चंद्रा के समर्थन में कहा कि एआईएमआईएम के अध्यक्ष असउद्दीन ओवैसी अब अकेले नहीं है बल्कि दलित, पिछड़े व वंचित वर्ग उनके साथ खड़ा है।
श्री कुशवाहा ने उक्त विचार भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चन्द्रा के समर्थन में प्राचीन रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में व्यक्त किए। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए दलित, पिछड़े और वंचितों के अधिकारों की बात की।
उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी हो उसकी उतनी ही साझेदारी भी होना चाहिए। श्री कुशवाहा ने जिले के चर्चित कटरा कांड की चर्चा करते हुए कहा कि आज तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला है।
पूर्व मंत्री ने मौजूद भीड़ का आह्वान करते हुए आगामी 14 फरवरी को मोर्चा की प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
वहीं वंचित समाज पार्टी के अध्यक्ष रामकरन कश्यप ने कहा कि वंचितों को अधिकार दिलाना हमारा पहला लक्ष्य है।
प्रत्याशी रेखा चन्द्रा ने पार्टी के घोषणा पत्र को पढ़ते हुए सभी का आभार प्रकट किया।
Comments
Post a Comment