हाजी बाबा मानव सेवा समिति के अध्यक्ष ने जायरीनों को कराया भोजन, ख्वाजा साहब को भेजी चादर
बिसौली-आई पी न्यूज़
हाजी बाबा मानव सेवा शिविर का गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिविर का आयोजन किया जाएगा कोविड-19 महामारी के चलते पिछली बर्ष शिविर नहीं लग पाया लेकिन इस बार आज गुरुवार को बिना शिविर लगे ही दूरदराज से आने वाले जायरीनों ने बिसौली के प्राचीन राम लीला मैदान के प्रांगण में आकर गाड़ी रोकी तभी मानव सेवा समिति के अध्यक्ष नन्हे सैफी को पता चला तो उन्होंने दूरदराज से आए जायरीनों को बिठाया तथा सभी जायरीनों को खाने पीने की व्यवस्था के साथ दवा गोली का भी ध्यान रखा इधर मानव सेवा समिति के अध्यक्ष नन्हे सैफी की पत्नी का कुछ समय पूर्व इंतकाल हो गया था आज उनका चालीसवां भी था चालीवें के कारण शिविर लगाने का कोई इंतजाम ना कर सके लेकिन आने वाले जायरीनों का भरपूर ध्यान रखा वही अजमेर जा रही गाड़ी के साथ मानव सेवा समिति के अध्यक्ष नन्हे सैफी ने अजमेर में स्थित ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के चलते बिसौली से चादर भेजी है चादर के साथ-साथ उन्होंने व।।तन सलामती की दुआएं भी की |
Comments
Post a Comment