अली डे के मौक़े पर खुशनुमा माहौल में जोश ओ ख़रोश के साथ निकला जुलूसे अली
बिसौली
नगर में आज इस्लाम धर्मके प्रवर्तक पैगाम्बर हजरत मोहम्मद (स.अ) के दामाद और खलीफा ए इस्लाम हजरत अली की यौम-ए-पैदाइश(जन्मदिन) बड़े ही जोश-खरोश के साथ खुशनुमा माहौल में मनाया गया।
मोहल्ला शीश महल सराय वार्ड नं 11 से कमेटी सदर गुड्डू खान बाबा के घर से जुलूस निकाला गया।
मौला अली की विलादत की खुशी में मौला ए कायनात के नाम से लंगर भी लुटाए गए।मसूद खां (हमदम) साहब ने हजरत अली के जीवन पर प्रकाश डाला तमाम मौजूद साहिबान के ईमान को तरो-ताज़ा किया
अभीक्ष पाठक जी ने बताया कि हजरत अली पूरी दुनिया के लिए मानवता और शिक्षा का पैगाम लेकर आए। हम लोगों को तालीम के रास्ते पर चलना चाहिए। इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन अगर कोई है तो वह उसकी जहालत है लिहाजा हम सब लोगों को शिक्षा के मैदान में एक दूसरे का साथ देना चाहिए।
गुड्डू खांन बाबा, पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य उर्फ राजू,चेयरमैन अबरार अहमद, काजी इज़हार अशरफ़, असलमसैफी ,सूफी अब्दुल मुकिद ,सय्यद फिरोजअली,फ़य्याज़खान ,सलीम खान मसूद खां (हमदम), डॉक्टर सकील अब्बास , रियाज़ खां, शानू मदारी, फ़ितरतअलीराजू मियां, आदि शामिल रहे।असोतोष मुर्ये उर्फ राजू विधायक जी , फय्याज खान , सलीम खान ,मनोजटाटा,सभासद मोअनस बिट्टू सहित सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित रहे।
गुड्डू खांन बाबा, पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य उर्फ राजू,चेयरमैन अबरार अहमद, काजी इज़हार अशरफ़, असलमसैफी ,सूफी अब्दुल मुकिद ,सय्यद फिरोजअली,फ़य्याज़खान ,सलीम खान मसूद खां (हमदम), डॉक्टर सकील अब्बास , रियाज़ खां, शानू मदारी, फ़ितरतअलीराजू मियां, आदि शामिल रहे।असोतोष मुर्ये उर्फ राजू विधायक जी , फय्याज खान , सलीम खान ,मनोजटाटा,सभासद मोअनस बिट्टू सहित सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment