सैदपुर में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा प्रत्याशी रेखा चंद्रा के समर्थन में aimim जिलाध्यक्ष सरफराज हुसैन ने मांगे वोट ।


सैदपुर बदायूँ
कल 07 फ़रवरी 2022 देर शाम 112 बिसौली विधानसभा से भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की उम्मीदवार श्रीमती रेखा चंद्रा जी के समर्थन में नगर पंचायत सैदपुर में एक सभा आयोजन हुआ । सभा में मौजूद एआईएमआईएम और जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों ने लोगों से भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान, एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की शख्सियत एवम उनकी सोच ओर निष्ठा से प्रेरित होकर ज़िला अध्यक्ष सरफराज़ हूसैन के समक्ष कस्बा सैदपुर के काफी नौजवानों और ज़िम्मेदार लोगों ने एआईएमआईएम पार्टी का दामन थामा।
शामिल हुए लोगों में मुख्य रूप से– सलमान खांअज्जन सैफीसुजात खांशकील सैफीआबिद खांअज़ीम भाईरेहान रज़ा अंसारी
सद्दाम मंसूरी ने अपने दिगर साथियों के साथ मजलिस की सदस्यता ग्रहण की ।

सरफराज़ हुसैन
ज़िला अध्यक्ष बदायूं

Comments

Popular posts from this blog

केमिस्ट एशोसियेशन ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

राशन लेने गये युवक को कोटेदार ने कमरे में कैद करके की पिटाई।

अज्ञात कारणों के चलते बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में हुईं मौत,, परिजनों में मचा कोहराम