12 मार्च को काव्य-कुंभ में बहेगी साहित्य की गंगा बैठक में हुआ विचार मंथन
नगर में काव्य कुंभ को लेकर एक बैठक नारायण ग्रीन हाउस में आयोजित की गई|जिस बैठक में बिल्सी और बदायूं के सभी साहित्यकार उपस्थित रहे और कार्यक्रम की रूपरेखा की विस्तृत चर्चा की गई जिसमें कार्यक्रम संयोजक विष्णु असावा ने कहा पूरे कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है आने वाले अतिथियों के लिए ठहरने की व्यवस्था कर दी गई है साथ ही सभी साहित्यकारों काव्य पाठ करना भी सुनिश्चित कर दिया गया है कार्यक्रम में कई सत्र बनाए जाएंगे जिसके अनुसार अलग-अलग सत्र का अलग-अलग संचालक नियुक्त किया जाएगा|
कार्यक्रम सह संयोजक षटवदन शंखधार ने कहा की आने वाले सभी अतिथियों का भरपूर सम्मान होगा और सबको को काव्य पाठ करने का मौका मिलेगा कार्यक्रम में सभी आमंत्रित कवि /कवित्रियों के भोजन का भी उचित प्रबंध किया गया है कार्यक्रम में विभिन्न समितियों को अहम जिम्मेदारी दी गई है जिससे कार्यक्रम का स्वरूप अच्छा बन सकें और सबका सहयोग मिल सकें|
पंजीकरण व्यवस्था के लिए मोहित अजमेरा, अमनदीप उपाध्याय , मंचीय व्यवस्था के लिए शैलेन्द्र मिश्रा ,सुनील शर्मा ,मंच पर कवियों को सम्मान के लिए अचिन मासूम, हर्षवर्धन मिश्रा, आगुंतक अतिथि गण सम्मान संदीप मिश्रा,प्रदीप दुबे ,हरिप्रताप राठौड़,भोजन व्यवस्था प्रेम दक्ष संजीव असावा,ललितेश कुमार , पुष्पेन्द्र मिश्रा, रात्रि विश्राम हरगोविंद पाठक रंजीत शर्मा,सोशल मीडिया विजय श्रीवास्तव, आकाश पाठक , संचालन पवन शंखधार,अजीत सुभाषित को नियुक्त किया गया है सभी सहयोगियों से कार्यक्रम में विशेष रूप से अपना कीमती समय देने के लिए अनुरोध किया गया है कार्यक्रम में कई प्रशासनिक अधिकारी भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने की संभावना है इस कार्यक्रम में आकाशवाणी लखनऊ , दिल्ली , रामपुर के निदेशक के लिए भी आमंत्रित किया जायेगा |
Comments
Post a Comment