बसपा प्रत्याशी ने नामांकन के बाद दिया जनता के नाम पैग़ाम।


*नजीबाबाद आई पी न्यूज़
नजीबाबाद की जनता के नाम शेख़ शाहनवाज़ ख़लील का पैग़ाम विधानसभा से बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन के बाद कहा-
*मेरी लड़ाई नजीबाबाद के विकास के लिए है. पिछले 10 वर्षों से जिन्हें जनता ने नजीबाबाद से विधायकी की कुर्सी सौंप रखी है उन्होंने नजीबाबाद में कोई ऐसा कार्य नहीं किया जिससे नजीबाबाद को विकास की ओर अग्रसर विधानसभा कहा जा सके. मेरे वालिद एवं वालिदा नगीना नगर पालिका परिषद के 2-2 बार चेयरमैन रहे हैं. मेरे पास मेरे वालिद का दिया हुआ विकास का मॉड्यूल है. ऐसा मॉड्यूल जिसमें नजीबाबाद विकसित हो सके. गांव गांव पक्की सड़कें हो, छात्राओं के लिए बेहतर स्कूल एवं कॉलेज हो, युवाओं के लिए बेहतर स्टेडियम हो, बुज़ुर्गों के लिए बेहतरीन पार्क हो, नवाब नजीबुद्दौला साहब का किला एक बेहतरीन पर्यटन स्थल हो जिससे आस पास की जनता को रोज़गार उपलब्ध हो सके, गरीब बच्चियों की शादी को लेकर कोई टेंशन न हो, यूपीएससी, पुलिस, आर्मी समेत सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे होनहार छात्र छात्राओं को आर्थिक मदद हो, सड़कों को बेहतरीन बनाया जा सके, सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटना पड़े बल्कि एक कॉल में आपकी सारी समस्याओं का समाधान हों, ऑक्सिजन प्लांट हमारे नजीबाबाद में ही स्थापित हो सके, गरीब बच्चे अब फर्श पर चटाई बिछाकर पढ़ाई न करें बल्कि उनके लिए प्रार्थमिक विद्यालयों में बेहतरीन फर्नीचर हों....*
*ये सब किसी नेता के चुनावी वादे नहीं हैं, ये आपका बेटा-आपका भाई आपसे वादा कर रहा है. दूसरों को 10 साल दिए हैं लेकिन मुझसे सिर्फ 5 साल बरत कर देख लेना यदि जो वादे मैंने किये हैं उनमे से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ तो नजीबाबाद छोड़कर चला जाऊंगा. मार्च में चुनाव के परिणाम आ जाएंगे, और आप अप्रैल से नजीबाबाद में बदलाव महसूस करेंगे. जिन सड़कों, अस्पतालों, विद्यालयों आदि के लिए बरसों से तरस रहे हो ये आपके विधानसभा में चलकर आएंगी, अप्रैल में.*
*आप सभी युवा दोस्तों से कहना चाहता हूं कि चुनाव में अब अधिक समय नही बचा है. मौका है नजीबाबाद को बदलने का. नजीबाबाद को विकास की ओर लेकर जाने का. आईये हम सब मिलकर नजीबाबाद में बदलाव लेकर आएं और आज ये प्रण करें कि आज से ही गांव गांव, दोस्तों, रिश्तेदारों में जाकर नजीबाबाद से जीत के लिए संकल्पित करें.*
*अपने बुजुर्गों से कहना चाहता हूं कि मैं आपका बेटा हूँ. आपमे से शायद ही कोई हो जो मेरे वालिद से परिचित न हो. मेरे वालिद ने पूरी ज़िंदगी समाज की खिदमत की है. पहले भी मैंने कई बार दोहराया है और आज फिर दोहराना चाहता हूँ कि मेरे वालिद के 10 बच्चे हैं लेकिन अपनी पूरी ज़िंदगी मेरे वालिद को ये नहीं पता था कि कौनसा बच्चा किस क्लास में है लेकिन उनको ये पता था कि किस का कैसे फैसला कराना है, समाज के बच्चों के लिए कैसे फ्री स्कूल खोलना है, कैसे हिन्दू मुस्लिम को प्यार से लेकर चलना है, किस गली में पानी की लाइन नहीं है, किस गली में सड़क नहीं है. आज मेरे वालिद ज़रूर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी दी हुई शिक्षा मेरे साथ है. आप अपना बेटा समझकर मुझे दुआओं से नवाज़ दीजिये. और साथ में ये दुआ भी कीजिये कि यदि मैं विधायक बनने के बाद भ्रष्टाचार करूँ तो अल्लाह मुझे विधायक की कुर्सी से दूर ही रखे. मैं अपने वालिद की तरह ही नजीबाबाद विधानसभा में सभी धर्मों और जातियों को लेकर विकास की ओर ले जाना चाहता हूं.*
*मुझे पूरी उम्मीद है आप सभी की दुआएं और साथ मुझे मिलेगा. हम सब मिलकर नजीबाबाद को विकसित नजीबाबाद बनाएंगे.*
आपका भाई, आपका बेटा
शेख़ शाहनवाज़ ख़लील
वकील मलिक की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

केमिस्ट एशोसियेशन ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

राशन लेने गये युवक को कोटेदार ने कमरे में कैद करके की पिटाई।

अज्ञात कारणों के चलते बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में हुईं मौत,, परिजनों में मचा कोहराम