बिसौली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की प्रेस वार्ता। कहा पैरासूट से आये लोगों को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी, संभावित दावेदार प्रत्याशियो में रोष, कांग्रेस प्रत्याशियों को नहीं लड़ाएंगे चुनाव।
जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष डॉ सुशीला कोरी बिसौली विधानसभा से संभावित प्रत्याशी ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर लगाए आर्थिक व मानसिक शोषण करने का आरोप कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह द्वारा समय-समय पर मुझसे पार्टी कार्यक्रमों और रैलियों में हर बार सहायता राशि कहकर मदद मांगी गई और विधानसभा चुनाव में बिसौली विधानसभा से प्रत्याशी बनाने का आश्वासन दिया गया लेकिन हमारी मेहनत का फल नही देते हुए जिनके पति और जाति का कोई पता नही है जैसी बाहरी महिला को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है ।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला उपाध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सहसवान से संभावित प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह प्रदेश महासचिव कुमुद गंगवार और राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम पर कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ चुनाव लड़ने के लिए मिलने वाली धनराशि के साथ डील करने और ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप लगाते हुए अपने सभी पदों एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में जनपद प्रभारियों से मिला तो कहा गया कि सहसवान पर भाजपा से ब्राह्मण प्रत्याशी होने के कारण आपको टिकट देना पार्टी के लिए मुश्किल है लेकिन दो यादव प्रत्याशी होने के बावजूद कांग्रेस द्वारा कैसे यादव प्रत्याशी बनाया गया । सी एल वर्मा ने 20 साल से कांग्रेस कार्यकर्ता बिसौली विधानसभा संभावित प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने बिसौली विधानसभा पर कांग्रेस को खत्म करने का कार्य किया है जो प्रत्याशी खुद कह रही हों कि वोट दो तो दे दियो न देओ तो मत दिओ उसका चुनाव को लेकर क्या मत है यह सब समझ सकते हैं? वह अलीगढ़ से केवल चुनाव में मिलने वाली पार्टी की मदद को डकारने के लिए रणनीतिक साझेदारी से लाया गया है।
जिला महासचिव उमेन्द्र शंखधार संभावित प्रत्याशी बिल्सी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने हमेशा हमें भरोसे में रखा कि टिकट संगठन के पदाधिकारियों को ही मिलेगा, लेकिन उम्मीदवार दो दिन पहले सदस्यता देकर उम्मीदवार बनाकर हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष डॉ सुशीला कोरी,पूर्व महासचिव सी एल वर्मा,जिला महासचिव उमेन्द्र शंखधार,महेश चंद्र शर्मा जिला उपाध्यक्ष यू पी ए सरकार में जिला मनरेगा समिति चेयरमैन मौजूद रहे । वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं ।अगर कोई आरोप किसी प्रमाण के साथ सिद्ध करता है तो पार्टी द्वारा की गई कार्यवाही को मैं स्वीकार करूँगा
राहुल गुप्ता व एस पी सागर की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment