ओमीक्रोन से बचाव का आह्वान, गरीबों को कम्बल वितरण।
भारतीय ग्रामीण लोक कल्याण शिक्षा एवं स्वास्थ्य संस्थान बेलसर गोंडा द्वारा तीसरी लहर ओमीक्रान को देखते हुए जनपद गोंडा के बेलसर ब्लाक के तनीहन पुरवा मैं संस्था के अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य महाराजा देवी बॉक्स सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा के श्री लियाकत अली व सूर्य प्रकाश पांडे मोहम्मद आरिफ अकील सहित टीम द्वारा ओमीक्रान से बचाव के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ लगभग सैकड़ों ग्राम वासियों को निशुल्क मास्क व कंबल भी वितरित किया गया जिसमें लक्ष्मी मीरा रानी रेखा मिटाना तिवारी राजेंद्र राम बहादुर सुमन श्री राम गीता लल्लू यादव आदि उपस्थित रहे॥
Comments
Post a Comment