आज़ाद समाज पार्टी के प्रत्याशी बाबर मियां का विधानसभा में जगह जगह हुआ जबरदस्त स्वागत
बिल्सी विधानसभा से आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के प्रत्याशी मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने घूरनपुर,इस्माइलपुर,शुजातगंज,जोनेरा,खर्कवारी,आदि गाँव के अलाबा उझानी में डोर टू डोर संपर्क किया जनता ने बाबर मियां का फूल माला पहनाकर जबरदस्त स्वागत किया। बाबर मियां ने कहा में मुझे जो प्यार बिल्सी विधानसभा से मिल रहा है। उसका एहसान जनता की खिदमत करके चुकाऊंगा उन्होंने कहा हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चन्द्र शेखर आज़ाद ने हमेशा मज़लूमो का साथ दिया संबिधान को बचाने की लड़ाई लड़ी है। हमारी पार्टी दबे कुचले मजदूर के साथ खड़ी और उन सब की आवाज को उठाती रही है। और उठाती रहेगी मैं आप सब लोगों से अपील करता हूँ। एक बार मुझे आपकी सेबा करने का मौका दें। इस मौके पर उनके साथ सेकड़ो लोग साथ रहे।
Comments
Post a Comment