दबंगों ने किया जूनियर हाई स्कूल का दीवार बनाकर रास्ता बंद यह रास्ता राज्य अभिलेखों के नक्शे में दर्ज है।




बिजनौर आई पी न्यूज़
थाना मंडावर क्षेत्र गांव रतनपुर रियाया में कई वर्षों से जूनियर हाई स्कूल का रास्ता मनोज पुत्र छोटे गांव रतनपुर रियाया में अपनी दबंगई पर दीवार बनाकर रास्ता बंद कर दिया है। इतना ही नहीं 13 जनवरी 2022 को भी इस रास्ते का बैनामा भी आपस में करा लिया है। यह जूनियर हाई स्कूल का रास्ता चंदक मंडावर मार्ग से जूनियर हाई स्कूल तक जाता है। यह रास्ता राज्य अभिलेखों के नक्शे में भी दर्ज है। जिसका नंबर 196 है। यह रास्ता सन 2008 में जिला अधिकारी उप जिलाधिकारी नैब तहसीलदार लेखपाल के द्वारा पीएसी बल लेकर और पुलिस बल को साथ लेकर खुलवा दिया था। जिसमें मनोज पुत्र छोटे ने कानून का उल्लंघन करते हुए फिर से यह रास्ता दीवार बनाकर बंद कर दिया है। जिसमें स्कूल के बच्चें और टीचर दीवार को फांद कर स्कूल पहुंचते हैं। कई बार ग्रामीण और टीचर इस रास्ते की शिकायत प्रशासन को भी कर चुके हैं। मगर कोई भी आला अधिकारी इस रास्ते की शुद्ध नहीं लेता और दबंगों के हौसले बुलंद होते हुए जा रहे हैं। इस रास्ते पर मनोज पुत्र छोटे मिट्टी डालकर अपना मकान बनाना चाहता है। अगर यह प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है। तो मनोज पुत्र छोटे इस रास्ते को बिल्कुल बंद कर देगा ग्रामीणों ने इसकी सूचना लेखपाल अंकित कुमार ग्राम पंचायत गांव रतनपुर रियाया और ग्राम प्रधान जगत सिंह को भी कर चुके हैं। मगर ग्राम प्रधान और लेखपाल ने इस पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई है। और मनोज पुत्र छोटे मिट्टी डालकर निर्माण करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि हम प्रशासन अधिकारियों से निवेदन करते हैं। इस रास्ते को दबंगों से मुक्त कराया जाए टीचर और बच्चे सुरक्षित स्कूल पहुंच सके।

बिजनौर से शहजाद मलिक की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

केमिस्ट एशोसियेशन ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

राशन लेने गये युवक को कोटेदार ने कमरे में कैद करके की पिटाई।

अज्ञात कारणों के चलते बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में हुईं मौत,, परिजनों में मचा कोहराम