गठबंधन प्रत्याशी डॉ नीरज को पुलिस द्वारा रोका गया प्रचार करने से
बिजनौर मंडावर के ग्राम इनामपुरा मे डॉ नीरज चौधरी का जनसंपर्क अभियान मे पुलिस पहुंची
सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी डॉ नीरज द्वारा मंडावर थाना क्षेत्र के ग्राम इनामपुरा मे प्रचार करते हुए मंडावर पुलिस ने उनके जनसंपर्क अभियान मे पहुंच कर जानकारी की आचार सहिता व कोरोना महामारी अधिनियम के उलघ्न करने की बात कही वही मौके पर थानाध्यक्ष श्यामवीर सिंह पहुचे हल्का इंचार्ज विजेंद्र राठी भी मौके पर मौजूद रहे वही डॉ नीरज नई प्रशाशन पर सत्ता के दबाव मे काम करने का आरोप लगाया वही सूत्रों से पता लगा है की मंडावर पुलिस विडिओ ग्रापी के अनुसार मुकदमा दर्ज करने की तैयारी मे है
बिजनौर से शहजाद मलिक की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment