दूध माफियाओं से रुपए ना मिलने से खूबचंद शर्मा ने परेशान होकर एसपी साहब को भेजा शिकायती पत्र




बिजनौर आई पि न्यूज़
 बिजनौर  चंदक में बुडगरा रोड पर गांव चेहला के दूध माफियाओं ने दूध की डेरी खोलकर क्षेत्र के दूध बेचने वालों से दूध खरीदा और रात में सामान भरकर फरार हो गए। दूध बेचने वाले परेशान पुलिस को तहरीर देने पर भी नहीं निकला कोई हल
कस्बा चौकी चंदक में बुडगरा रोड पर नूरपुर क्षेत्र के गांव चेहला नेक नगला निवासी अनवर पुत्र अकबर ने दूध खरीदने की डेरी बनाई थी। जिसमें हजारों लीटर दूध खरीद कर बाहर ले जाते थे। लेकिन क्षेत्र के दूध विक्रेताओं की मोटी रकम उधार कर अपनी डेरी का सामान रात्रि के समय भरकर ले गए। सुबह जब दूध विक्रेता अपना दूध लेकर डेयरी पर आए तो डेरी का ताला लगा दे उनके होश उड़ गए। बुडगरी निवासी खूबचंद शर्मा के 60 हजार रुपए थे। उनसे फोन पर संपर्क किया तो बताया कि आपके रुपए जल्द दे देंगे लेकिन दो महा बीत जाने के बाद खूबचंद शर्मा द्वारा चंदक पुलिस को तहरीर दी गई। उसके बाद कोई कार्यवाही ना हो पाई तो खूब चंद शर्मा ने चांदपुर पुलिस को भी तहरीर दी लेकिन दोनों जगह की पुलिस कुछ नहीं कर पाई। खूबचंद शर्मा ने मजबूर होकर 21 । 12। 2021 को एसपी साहब को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसकी अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। अब देखना यह है कि एसपी साहब द्वारा इस मामले में क्या कार्यवाही की जाती है।

बिजनौर से शहजाद मलिक की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

केमिस्ट एशोसियेशन ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

राशन लेने गये युवक को कोटेदार ने कमरे में कैद करके की पिटाई।

अज्ञात कारणों के चलते बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में हुईं मौत,, परिजनों में मचा कोहराम