गांव के चौकीदारों को दिए निर्देश पैसा दारू लड़ाई खुराफात कोई भी करता है थाने ने में अवगत कराएं
विधानसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है लगातार पुलिस इलेक्शन को लेकर फ्लैग मार्च क्षेत्र में कर रहा है इसी के दौरान आज थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह राणा ने क्षेत्र के सभी गांव के चौकीदारों को थाना परिषद में बुलाकर दिशा निर्देश दिए गांव के चौकीदारों को गांव के असामाजिक तत्व पर निगाह रखने की जरूरत है दारू रुपए या फिर किसी प्रकार की सामग्री बट ते हुए नजर आए तो तुरंत चौकीदार को थाना प्रभारी या फिर थाने में फोन करके अवगत कराना है और कहा कि चौकीदारों को चाहिए कि वे गांव की हर गतिविधियों के बारे में सूचना दें इससे चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने में काफी मदद मिलेगी चौकीदारों का पुलिस विभाग में बहुत काम होता है क्योंकि डीएम के द्वारा चयनित किया जाता है अपने नौकरी को पहचाने और लगातार क्षेत्र और गांव में इलेक्शन को देखते हुए नजर रखें विधानसभा इलेक्शन में चौकीदारों का मैन काम है और आप सभी की मदद से हम इलेक्शन को अच्छी तरह करा सकते हैं
रिपोर्टर विकास कश्यप
Comments
Post a Comment