रोटरी क्लब बिजनौर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया




बिजनौर आई पि न्यूज़
बिजनौर। रोटरी क्लब बिजनौर द्वारा कोरोना व उसके वैरिएंट ओमिकोम की रोकथाम के उपाय व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मंडावर रोड स्थित सिटी हॉस्पिटल पर आयोजित किया गया। कैम्प का उद्घाटन रोटरी क्लब बिजनौर के अध्यक्ष अभिषेक राणा, सचिव दीपक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया रोटरी से क्लब की कोरोना टास्क फोर्स टीम द्वारा पूर्व में बिजनौर के आसपास के गांव जदरपुर, गजरौला ,मंडावर ,रतनपुर टीमला ,रानीपुर गांव में कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई। और साथ में आवश्यक लोगों को फ्री चैकअप के लिए कैम्प का समय दिया गया कैम्प में डॉ पंकज त्यागी, डॉ मीना त्यागी और डॉक्टर आसिफ बैग, डॉ अजय राजपूत ,डॉ अरविंद चौधरी रहे। जिसमें ईसीजी एल एफ टी पी एफ टी शुगर आदि जांच निशुल्क की गई। डॉ पंकज त्यागी ने बताया कि
ओमीकान से संक्रमित मरीजों मैं अत्यधिक थकान मांसपेशियों में दर्द गले में खराश और सूखी खांसी जैसे लक्षण हो सकते हैं। कोरोना और उसके वैरिएंट ओमिकोम से बचने के लिए सबसे जरूरी है सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ जानकारी जागरूकता वैक्सीन मास्क लगाना जरूरी है। लोगों से अपील है कि शुगर वाले मरीज घबराए नहीं प्रॉपर डाइट लें खानपान का विशेष ध्यान रखना होता है। डायबिटीज से ग्रसित होने पर भी वैक्सीन लगाने से आपको कोई दिक्कत होने का डर नहीं है। बस ध्यान रखें कि आप की स्थिति स्टेबल हो यानी कि शुगर का लेबल ज्यादा बढ़ा या घटा न हो। इसके अलावा यदि आप शुगर की कोई दवा खा रहे हैं। तो वैक्सीन लगवाने जाने से पहले भी इन दवाइयों का सेवन कर सकते हैं। डॉक्टर मीना त्यागी ने गर्भवती महिलाओं को अपना विशेष ध्यान रखने की सलाह के संदर्भ बताया कि कैम्प ओपीडी में आने वाले गर्भवती महिलाओं की काउंसलिंग कर रही है। इसमे सामने आया है । कि 70% गर्भवती महिलाओं को बेचैनी और घबराहट की समस्या हो रही है। इसके पीछे कोरोना के संक्रमण का डर गर्मी अधिक होने के बाद भी पानी का सेवन कम करना पौष्टिक आहार और फल का सेवन कम सामने आया है। ऐसे में गर्भवती महिलाएं दाल टमाटर पनीर छैना का इस्तेमाल कर सकती हैं। जिससे अच्छी मात्रा में प्रोटीन की मात्रा पहुंच सके। व जिस धर्म मैं विश्वास रखते हैं। आराध्या से प्रार्थना करें जिससे मनोबल बढ़ता है। और तनाव कम होता है। डॉक्टर आसिफ अख्तर ने लोगों को समझाया कि कोरोना को छुपाना संगीन जूम है। इसका इलाज कराना शरई फरीजा है। खुद की या किसी दूसरे की जान को हलाकत में डालना हराम है। रोटरी क्लब रोटरी अभिषेक राणा, सचिव रोटरी दीपक कुमार अग्रवाल के साथ क्लब के सम्मानित सदस्य रोटरी हरिओम अग्रवाल, रोटरी कौशल शर्मा, रोटरी ओमसहाय भटनागर ,रोटरी कमल मित्तल, रोटरी गोपाल त्यागी, रोटरी गौरव अग्रवाल, रोटरी हिमांशु गहलोत ,रोटरी अभिषेक राणा अध्यक्ष ने आने वाले सभी मरीजों को मास्क और करोना और उसके वैरिएंट से बचाव के लिए पत्रक का वितरण किया और कैम्प में डॉक्टर टीम का आभार व्यक्त किया। डॉ अजय राजपूत ने बताया कि यदि आप आइसोलेशन में है तो योग कीजिए मस्त रहिए।

बिजनौर से शहजाद मलिक की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

केमिस्ट एशोसियेशन ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

राशन लेने गये युवक को कोटेदार ने कमरे में कैद करके की पिटाई।

अज्ञात कारणों के चलते बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में हुईं मौत,, परिजनों में मचा कोहराम