नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा कथित बंगाली डाक्टरों का मकड़जाल, क्या पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं?
बिसौली
नगर के लगभग हर गली मुहल्ले में ही नहीं बल्कि अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कथित बंगाली डाक्टरों का मकड़जाल फैल रहा है। लगातार इनकी संख्या में वृद्धि होती जा रही है। इनमें से कुछ ऐसे भी है जो स्थाई निवासी बनने की ओर अग्रसर हैं।
मगर विचारणीय तो ये है कि इनकी मेडिकल डिग्री की जाँच तो दूर इनका पुलिस वैरिफिकेशन तक नहीं हुआ है। यदि कोई घटना घटित हो जाए तो प्रशासन के पास इनका कोई ब्यौरा भी उपलब्ध नहीं है।
चूंकि भाषा के आधार पर पड़ोसी बांग्ला देश और उससे सटे आस पास के बार्डर वाले इलाकों की भाषा एक जैसी हैं। जिसका फायदा उठाते हुए बांग्ला देशीयों की घुसपैठ की शंका होना स्वाभाविक ही है।जिससे इनका नहीं किया जा सकता।
आने वाले दो तीन साल चुनावी माहौल के ही हैं जिनके मद्दे नज़र इनकी जाँच किया जाना आवश्यक ही नहीं अति आवश्यक है।
Comments
Post a Comment