जिला बिजनौर के नांगल थाने में फोन कॉल से ओवरलोडिंग पास करा कर पुलिसकर्मी करते हैं रिश्वतखोरी
उत्तर प्रदेश में सरकार चाहे किसी की भी हो परंतु कुछ सरकारी कर्मचारी और अधिकारी अपनी अलग ही सरकार चलाते हैं। उन्हें किसी का कोई खोफ नहीं है।
भले ही योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का वादा कर रही है परंतु भ्रष्ट सरकारी कर्मचारीयों को सरकारी कार्यवाही का जरा भी डर नहीं है। उल्टा अब तो खुलकर डायरेक्ट फोन पर ही लेनदेन की सेटिंग की जा रही है।
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के थाना नांगल का है। वहां के एसएचओ के ड्राइवर अमरपाल सिंह किस प्रकार लेनदेन की सेटिंग कर रहा हैं, आप स्वयं सुन लीजिए। अमरपाल सिंह का विश्वास देखिए कि खुलेआम एसएचओ का भी नाम ले रहा है और आश्वस्त कर रहा है कि कार्य करने की उनकी फुल गारंटी है। ड्राइवर अमरपाल के खुलेआम रिश्वत मांगने और सीना ठोक कर काम की गारंटी लेने से यह सहज ही समझा जा सकता है कि उनके इस कार्य में और भी अधिकारी शामिल हैं। इससे आप अंदाजा लगा लीजिए कि प्रदेश में किस प्रकार भ्रष्टाचारी योगी सरकार के अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने की कोशिश को पलीता लगा रहे हैं।
अमरपाल का खुलेआम रिश्वत मांगने का यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जनता में पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले इस ऑडियो को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह के कुकृत्य न केवल पुलिस महकमे को बदनाम करते हैं बल्कि सरकार की उम्मीदों पर भी पानी फेर सकते हैं। ऐसे समय में जब चुनाव सामने हों तो जनता के इस प्रकार के मत कभी-कभी सत्तारूढ़ दल को भारी भी पड़ सकते हैं। अब देखना यह है कि जिला बिजनौर के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक इसके लिए क्या कार्यवाही करते हैं।
इदरीसी परवाज समाचार पत्र इस तरह के कृत्य को जनता के सामने रखता रहेगा एवं भ्रष्ट कर्मचारियों व अधिकारियों के भ्रष्टाचार की पोल खोलता रहेगा।
नजीबाबाद से वकील मलिक
Comments
Post a Comment