विनेश सक्सेना फैमिली फाउंडेशन की ओर से गरीबों को वितरित किए गए कंबल
नगर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में शुक्रवार के लिए विनेश सक्सेना फैमिली फाउंडेशन की ओर से गरीब असहाओं के लिए 500 कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे बिसौली विधायक कुशाग्र सागर ने कहा ऐसे सामाजिक आयोजन करने से समाज में एक नया संदेश जागृत होता है और जरूरतमंदों के लिए मदद मिलती है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव ने कहा बिसौली से मेरा पुराना नाता रहा है और इस तरह के आयोजन में आना मेरे सौभाग्य की बात है और उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से समाज को एक नई प्रेरणा मिलती है। जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय ने कहा यह संस्था विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम जैसे दवाई वितरण कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम करके गरीबों की सेवा कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल सक्सेना ने की तो वही कार्यक्रम का संचालन सचिन जोहरी ने किया। कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के डायरेक्टर शरद सक्सेना, सीओ बिसौली शक्ति सिंह, कोतवाल बिसौली ऋषि पाल सिंह, प्रदीप सिन्हा टोनी, मुनीष सक्सेना, रामबाबू सक्सेना, सत्यवीर गौतम, हंसमुखी मौर्य, भाजपा नगर अध्यक्ष सविता शर्मा, निवर्तमान ब्लाक प्रमुख अमित पाठक, मनोज वार्ष्णेय टाटा, धीरज सक्सेना ब्लाक प्रमुख समरेर, जिला पंचायत सदस्य जयपाल सिंह दिवाकर, अरूण शेखर, सनवीरपाल, आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment