माघ का महीना शुरू होते ही नगर में भव्य प्रभात फेरी का किया गया शुभारंभ
वजीरगंज में माघ, महा का महीना शुरू होते ही नगर क्षेत्र वजीरगंज में बहुत ही भव्य प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया जिसमें नगर के काली मंदिर स्थित श्री लेखपाल शर्मा जी के यहां कीर्तन का शुभारंभ हुआ और नगर के लोगों ने कीर्तन का आनंद लिया यह प्रभात फेरी पूरे महा वजीरगंज में रोज निकाली जाती है इसके संरक्षक श्री मुरली मनोहर गुप्ता जी द्वारा बहुत ही भव्य आयोजन प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से नगर बस्ती में स्थित श्री सरस्वती मंदिर से इसका शुभारंभ होता है और पूरे नगर में भ्रमण करते हुए सरस्वती मंदिर पर ही समापन होता है पिछले 50 वर्षों से अधिक लगातार प्रभात फेरी का आयोजन होता चला आ रहा है जिसमें नगर के स्वर्गीय श्री मूलचंद वार्ष्णेय , श्री कृष्ण अवतार भगत जी आदि लोगों द्वारा इस का आयोजन किया गया था और वर्तमान में समाजसेवी श्री मुरली मनोहर गुप्ता जी द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है और वजीरगंज के नगर वासी कीर्तन का भरपूर आनंद और दान, पुण्य कर कीर्तन मंडल के लोगों को चाय बिस्कुट अन्य प्रसाद का वितरण करते हैं इस माह के पावन महीने में दान पुण्य का अधिक महत्व समझा जाता है कीर्तन मंडल के इस मौके लेखपाल शर्मा देव शर्मा, गुरुदेव शर्मा, रामकिशोर शर्मा पंडित जी, अमित कुमार उर्फ (भुल्लन) ,ममता शर्मा, हेमलता शर्मा, लालू ,मोहनलाल प्रजापति, राम बहादुर प्रजापति, बॉबी गुप्ता ,रामकिशोर शीरावाले ,सुरेश चंद शर्मा बाजे मास्टर,अशोक कुमार ,सत्यदेव ,कुलदीप, चंद्रावती चौहान ,विपिन सिंह, छोटे, धर्मपाल सिंह ढोलक वादक, शारदा, सोनी, पूनम ,राशि ,आदि लोग कीर्तन में मौजूद रहे
Comments
Post a Comment