सपा प्रत्याशी आशुतोष मौर्य (राजू) के लिए क़ाजी शाहनवाज़ का साथियों संग जारी है क्षेत्र भ्रमण अभियान
बिसौली आई पी न्यूज़
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने व समर्थन जुटाने हेतु ज़िला उपाध्यक्ष क़ाजी शाहनवाज़ ने अफजाल फारूकी विधानसभा अध्यक्ष लोहिया वाहिनी ,अकील अंसारी नगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी , फैजान मंसूरी ज़िला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,मोहम्मद अनीस फारूकी नगर उपाध्यक्ष,हफीज सिद्दीकी आदि के साथ फतेहपुर,करनपुर सिढ्पुर,नसरोल,बेहटा पाठक चंदोई आदि गाँवो में जनसम्पर्क करके वोट की अपील की।
Comments
Post a Comment