अनीस फारूकी व आशू खान बने समाजवादी पार्टी के नगर उपाध्यक्ष।
बिसौली आई पी न्यूज़
इसी कड़ी में आज विधायक निवास पर नव मनोनीत नगर अध्यक्ष अब्दुल वासिद उर्फ नवाब खाँ ने कई पदो पर रह चुके पार्टी के पुराने कार्यकर्ता आशू खाँ को नगर कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत करके फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यो में विधान सभाचुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रदेश में राजनीतिक माहौल बन चुका है।शीर्ष नेतृत्व टिकिट वितरण की प्रक्रिया में लगे हैं। राजनैतिक गलियारों में चुनावी चर्चाओं के रंग बिखरे हुए हैं तो वहीं संगठन में भी कार्यकारिणी में मनोनयन के सिलसिले जारी हैं।
इसी कड़ी में आज विधायक निवास पर नव मनोनीत नगर अध्यक्ष अब्दुल वासिद उर्फ नवाब खाँ ने कई पदो पर रह चुके पार्टी के पुराने कार्यकर्ता आशू खाँ को नगर कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत करके फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अब्दुल वासिद नवाब खाँ नगर अध्यक्ष, मनोहरसिंह विधान सभा अध्यक्ष, ज़िला उपाध्यक्ष क़ाज़ी शाह नवाज़,आंकिल अंसारी नगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, शादाब मिर्ज़ा ज़िला सचिव युवजन सभा ,अफ़ज़ाल फारुकी विधान सभा अध्यक्ष लोहिया वाहिनी अकील सिद्दीक़ी ,अनीस फारुकी नगर उपाध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment