युवाओं को मतदाता जागरूकता की शपथ और संकल्प दिला कर मतदान की अपील।





बदायूँ।आई पी न्यूज़
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्धारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत युवाओं का संकल्प एवं सुनिश्चित मतदान विषय पर जिला युवा सम्मेलन का आयोजन राजकीय महाविद्यालय बदायूं के सभागार में किया गया।
जिसका विधिवत शुभारंभ राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश शर्मा डॉक्टर आरके जायसवाल एवं जिला युवा अधिकारी दिनेश यादव ने स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया तथा समस्त युवाओं को मतदाता जागरूकता की शपथ और संकल्प दिलाया गया।
जिला युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश शर्मा ने कहा कि मतदान करना तथा सब को प्रेरित करना यह हम सबकी जिम्मेदारी है युवा निष्पक्ष और निर्भय होकर मतदान करें।
उन्होंने युवाओं से कहा कि अधिकाधिक मतदान हमें लोकतंत्र प्रदान करने में सहायक होगा और मजबूत लोकतंत्र से हमारे नए राष्ट्र की स्थापना होगी। युवा अपने अथक प्रयास और परिश्रम से मजबूत लोकतंत्र की नींव डालने में मतदान करके अपना सहयोग करें।
जिला युवा अधिकारी दिनेश यादव ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया कि मतदाता जागरूकता के अंतर्गत आयोजित इस जिला युवा सम्मेलन में समस्त जनपद सेवा प्रतिभा कर रहे हैं। जो मतदान का संकल्प लेकर जन जागरण का कार्य करेंगे, उन्होंने कहा कि युवा जन जागरण के कार्य के साथ-साथ असहाय और अशक्त व्यक्तियों को मतदान स्थल तक पहुंचाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
इस कार्यक्रम को प्रवक्ता डॉ आरके जायसवाल जिला नोडल अधिकारी, अनीता यादव, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ संजय कुमार, रविंद्र पाल सिंह, दिनेश तोमर, कौशिक सक्सेना, अवनीश सोलंकी, इंद्रजीत सिंह कु0 गीतांजलि ,रिंकू कश्यप, संजीव कुमार श्रीवास्तव, शैलेश कुमार, रविकांत यादव, स्नेहा पांडे ,अमरदीप तथा अन्य अधिकारियों और युवाओं ने संबोधित किया।
इस कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह 2022 के प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उन्हें संकल्प देकर विदा किया गया। कि सुनिश्चित मतदान ही हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम का संचालन अनुज प्रताप ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

केमिस्ट एशोसियेशन ने चेयरमैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

राशन लेने गये युवक को कोटेदार ने कमरे में कैद करके की पिटाई।

अज्ञात कारणों के चलते बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में हुईं मौत,, परिजनों में मचा कोहराम