*आवारा गोवंश की मौत जिम्मेदारों ने मुंह फेरा समाजसेवी ने किया अंतिम संस्कार*
नगर में सूचना मिलते ही तत्काल पहुंचे समाजसेवी शिव भारद्वाज अपने समर्थकों के साथ समाजसेवी को देखते ही कुछ अन्य लोग भी आगे आए उन्होंने एक आवारा गाय का अंतिम संस्कार किया यह गाय बिसौली नगर के बुध बाजार कॉलोनी में काफी देर से मरी पड़ी थी लेकिन उसके अंतिम संस्कार के लिए ना तो कोई गौरक्षा सामने आया और ना नगर निगम जिम्मेदार हिंदू संगठन गौसेवकों के लिए चिंता का विषय है लेकिन किसी को कोई चिंता नहीं है भूख ठंड और प्रकृतिक आपदा के हैं इसके अलावा एक्सीडेंट मैं भी गोवंश की आए दिन हाईवे पर मौत हो रही है लेकिन व्यवस्था के नाम पर जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं इसके अलावा पिछले तीन-चार दिन से हो रही बारिश के चलते गोवंश कीचड़ के बीच खड़ा है बह बैठ भी नहीं पा रहा जनप्रतिनिधियों को भी नहीं है गोवंश की फिक्र तहसील क्षेत्र से लेकर जिले के जनप्रतिनिधियों को अपनी रैली वह निजी कार्यक्रमों पर लाखों रुपए पानी की तरह बहा रहे हैं लेकिन गोवंश मर रहा है इसकी चिंता किसी को नहीं है अगर जनप्रतिनिधि पहल करें तो गोवंश की जान बचाई जा सकती है आवारा गोवंश के अंतिम संस्कार में शिव भारद्वाज समर्थन के साथ अन्य लोग मौके पर रहकर पूरी गौ सेवा की यह तस्वीर वास्तव में अपने आप में उन लोगों के लिए जागरूक करने वाली है जो सड़क पर तड़पते पशुओं को देखकर अनदेखा कर देते हैं
Comments
Post a Comment