लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए एनएच 74 पर फोरलेन का पासिंग बंद करने का परियोजना प्रबंधक बीपी पाठक ने दिया आश्वासन
आपको बता दें कि मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर के सामने एनएच 74 पर फोरलेन का कार्य चल रहा है जहां पर मोहनपुर और काशीरामपुर के रास्ते के सामने हाईवे पर पासिंग छोड़ा गया है जिसके चलते रोड पर आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं पिछले हफ्ते में अंदर दो मौतें रोड पर हुई हैं। जिसमें 22 जनवरी को उसी पासिंग मार्ग पर तस्लीम पुत्र इस्माइल उम्र 27 वर्ष निवासी हसनपुर की बस की चपेट में आकर मृत्यु हो गई थी। उसी क्रम में 28 जनवरी को एक डम्फर और एक कार की टक्कर में कुर्बान पुत्र तालिब निवासी ज्वालापुर हरिद्वार की भी मृत्यु हुई थी। इसलियर ग्राम वासियों में भय व्याप्त है ।क्योंकि रोड के किनारे काफी भीड़ रहती है जिससे कि दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है इसी के चलते राकेश शर्मा ( रिपोर्ट वकील मलिक इदरीसी परवाज न्यूज़ पत्र) वह ग्राम प्रधान मोहम्मद नासिर ने इस विषय पर अधिकारियों को अवगत कराया जिसके चलते परियोजना प्रबंधक बी पी पाठक व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्राम वासियों से इस विषय में बात की और आश्वासन दिया कि इस पासिंग मार्ग को जल्द ही बंद करा दिया जाएगा और आबादी से दूर यू-टर्न पर खोला जाएगा जिससे दुर्घटनाएं होने की आशंका से बचा जा सके।
Comments
Post a Comment