दिल्ली के कर्दम्पुरी गली 219 का उस्मान है बेसुध मिला युवक।आधार कार्ड से शिनाख्त
बिसौली-
मंगलवार देर शाम मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे के समीप नगर के आसफपुर तिराहे के पास दिल्ली का एक युवक बेसुध पड़ा मिला जिस पर पीआरबी 112 की नजर पड़ी तभी 112 पर तैनात कांस्टेबलों ने एंबुलेंस की मदद से बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर स्टाफ टीम ने उपचार शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक बेसुध युवक को होश नहीं आया है पीआरबी 112 के सिपाहियों ने वीडियो बनाकर बेसुध युवक की तलाशी ली तभी युवक के पास एक बैग व मोबाइल तथा पर्स में कुछ पैसे पाए गए वही जेब में निकले आधार कार्ड के माध्यम से युवक का गृह निवास पता चल सका जोकि उस्मान पुत्र अमीर अहमद मकान नंबर 209 गली नंबर 4 कर्दम पुरी शाहदरा दिल्ली निवासी पाया गया 112 पुलिस ने बेसुध युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है |
Comments
Post a Comment