मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 18 जोड़े बने जीवनसाथी
ब्लॉक मुख्यालय परिसर में शुक्रवार आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 18 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। 17 जोड़ों का विवाह बौद्ध रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ तो वहीं एक जोड़े का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ। नव दंपतियों के लिए बिसौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक को कुशाग्र सागर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव, एसडीएम बिसौली ज्योति शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय आदि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने आशीर्वाद दिया एवं मंगलमय जीवन की कामना की। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सनवीरपाल, सत्यवीर गौतम आदि मौजूद रहे।।
Comments
Post a Comment