आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज शाहबाजपुर में 16 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के छात्र व छात्राओं को वैक्सीन लगाई गई
बिजनौर आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज शाहबाजपुर में 16 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के छात्र और छात्राओं को पहली डोज वैक्सीन की लगाई गई। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं में वैक्सिंग लगवाने का उत्साह दिखाई दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह ने कहा कि विद्यालय के 16 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के प्रत्येक छात्र छात्राओं को वैक्सीन लगाई जाएगी। क्योंकि कोविड-19 के बचाव के शासन की गाइडलाइन के अनुपालन के साथ-साथ वैक्सीन का लगवाना अनिवार्य है। हमें माक्स सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंस आदि का अनुपालन करते हुए अपने आपकी सुरक्षा के साथ साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखने का कार्य करना है। इस मौके पर वैक्सीन लगाने मैं एनम प्रेम वाला के साथ साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह व विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Comments
Post a Comment